- > विधायक ऐसा हो जो हमेशा आपके बीच में ही रहे।
- > विधायक ऐसा हो जो हर माह आपके गांव में आकर आपकी शिकायतों को सुने व उन्हें दूर करे।
- > हल्के में ब्लाक स्तर पर सरकारी कालेज हो ताकि लोगों को अपने हल्के में ही सरकारी शिक्षा मिल सके।
- > हर बेरोजगार को काबिलियत के बल पर रोजगार मिले ना कि सिफारिश या पैसे के बल पर।
- > हल्के के हर परिवार को पक्का रोजगार मिले।
- > हल्के के प्रत्येक गांव में सरकारी चिकित्सा केंद्र हो व उनमें डाक्टरों की भी उचित व्यवस्था हो।
- > हल्के के गांवों की प्रत्येक गलियों में लाईटें लगे व उनकी लगातार देखरेख के लिए स्थाई कर्मचारी भी नियुक्त हो।
- > किसानों की फसल की गांव की मंडियों में ही सरकारी रेट पर खरीद हो।
- > हल्के की सभी ढाणियों में सरकारी खर्च पर बिजली-पानी की व्यवस्था हो।
- > हल्के की हर ढाणी तक पक्की सड़क हो।
- > खस्ताहाल सड़कों से छुटकारा मिल सके।
- > साफ सफाई की व्यवस्था दुरुस्त रहे।
- > सीवर ओवरफलो की समस्या से निजात मिले।
- > गऊशालाओं को सरकारी सहायता व आवारा पशुओं से छुटकारा मिले।
- > प्रशासनिक अधिकारी हर माह गांवों व वार्डों में कैम्प लगाकर समस्याओं का निवारण करे।
- > किसानों को सरकारी बीज-खाद प्रत्येक गांव में ही उपलब्ध हो।
- > किसी गरीब व्यक्ति के साथ किसी प्रकार की ज्यादती न हो।
- > विधायक ऐसा हो जो हर माह आपके गांव में आकर आपकी शिकायतों को सुने व उन्हें दूर करे।
- > हल्के में ब्लाक स्तर पर सरकारी कालेज हो ताकि लोगों को अपने हल्के में ही सरकारी शिक्षा मिल सके।
- > हर बेरोजगार को काबिलियत के बल पर रोजगार मिले ना कि सिफारिश या पैसे के बल पर।
- > हल्के के हर परिवार को पक्का रोजगार मिले।
- > हल्के के प्रत्येक गांव में सरकारी चिकित्सा केंद्र हो व उनमें डाक्टरों की भी उचित व्यवस्था हो।
- > हल्के के गांवों की प्रत्येक गलियों में लाईटें लगे व उनकी लगातार देखरेख के लिए स्थाई कर्मचारी भी नियुक्त हो।
- > किसानों की फसल की गांव की मंडियों में ही सरकारी रेट पर खरीद हो।
- > हल्के की सभी ढाणियों में सरकारी खर्च पर बिजली-पानी की व्यवस्था हो।
- > हल्के की हर ढाणी तक पक्की सड़क हो।
- > खस्ताहाल सड़कों से छुटकारा मिल सके।
- > साफ सफाई की व्यवस्था दुरुस्त रहे।
- > सीवर ओवरफलो की समस्या से निजात मिले।
- > गऊशालाओं को सरकारी सहायता व आवारा पशुओं से छुटकारा मिले।
- > प्रशासनिक अधिकारी हर माह गांवों व वार्डों में कैम्प लगाकर समस्याओं का निवारण करे।
- > किसानों को सरकारी बीज-खाद प्रत्येक गांव में ही उपलब्ध हो।
- > किसी गरीब व्यक्ति के साथ किसी प्रकार की ज्यादती न हो।
No comments:
Post a Comment