Social Icons

ऐसी मांगें जो विधानसभा में रखी जाएंगी


$   किसानों को ट्यूब्वैल के लिए 24 घंटे बिजली उपलब्ध हो। 
$   बिजाई के समय नहरी पानी लगातार एक माह तक किसानों को उपलब्ध हो। 
$   किसानों को ट्रैक्टर खरीदने पर सब्सीडी मिले।
$   कृषिकार्ड का एक बार भरा जाने वाला मूल की बजाय सिर्फ ब्याज देना पड़े। 
$   नहर किनारे सरकारी जमीन पर किसानों को ट्यूब्वैल लगाने की अनुमति मिले व सब्सीडी पर लोन मिले।
$   पात्र अध्यापकों की पांच साल की कंडीशन हटाई जाए। 
$   पात्र अध्यापकों को नौकरी न मिलने तक बेरोजगारी भत्ता दिया जाए। 
$   पांच साल से लगातार नौकरी कर रहे कच्चे कर्मचारियों को पक्का किया जाए। 
$   अतिथि अध्यापकों को तुरंत प्रभाव से रैगुलर किया जाए। 
$   लिपिक वर्ग व 24 घंटे नौकरी करने वाले कर्मचारियों का वेतन बढाया जाए। 
$   डिपो होल्डरों का मासिक मानदेय निश्चित किया जाए। 
$   आंगनवाड़ी वर्करों का मानदेय 15,000 व हैल्परों का मानदेय 5,000 रुपए निश्चित किया जाए। 
$   वकीलों को पांच साल तक सरकारी भत्ता निश्चित किया जाए। 
$   हर महिला कर्मचारी का कार्यक्षेत्र निवास स्थान से दस किलोमीटर के दायरे में होना अनिवार्य है।
$   छोटे दुकानदारों, लघु उद्योग व धोबी को बिजली रियायती दरों पर उपलब्ध हो। 
$   ड्यूटी टाईम के दौरान मुठभेड़ में पुलिस कर्मचारी की मौत होने पर शहीद का दर्जा दिया जाए।


$   कर्मचारियों का मानदेय पंजाब से भी अधिक हो। 

No comments:

Post a Comment